दरभंगा जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की हत्या, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दरभंगाबिहार में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दरभंगा जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या कर दी। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरूवार को बताया की ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शोभन गांव के समीप एक बगीचे से खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 : BJP 25 तो Congress 40 सीट पर आगे 

मृतक की पहचान शोभन गांव निवासी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के रूप में हुई है। वह दरभंगा जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे। मृतक का एक मोबाइल फोन भी गायब है।

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है। वही मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक साइंस की टीम भी हत्या की जांच करने पहुंच रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात में फिर खिला कमल, BJP की बंपर जीत, 12 दिसंबर को फिर शपथ लेंगे CM भूपेंद्र

संबंधित समाचार