Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात में फिर खिला कमल, BJP की बंपर जीत, 12 दिसंबर को फिर शपथ लेंगे CM भूपेंद्र

Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात में फिर खिला कमल, BJP की बंपर जीत, 12 दिसंबर को फिर शपथ लेंगे CM भूपेंद्र

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई।

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ी बढ़त बनाती नजर आ रही है। 

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, भाजपा तीन सीट पर, कांग्रेस दो सीट पर और आप एक सीट पर आगे नजर आ रही है। 

अभी तक अधिकतर डाक मतपत्रों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में दर्ज मतों की गिनती के साथ ही रुझान में बढ़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुई। राज्य में इस साल 66.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

ये भी पढ़ें : Bypoll Election Results 2022 : लोकसभा की एक, विधानसभा की 6 सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू