बहराइच: नेपाली महिला ने भारतीय जंगल में फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह

बहराइच: नेपाली महिला ने भारतीय जंगल में फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह

अमृत विचार, उर्रा, बहराइच। जिले के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के जंगल में नेपाली महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। चरवाहों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेपाल राष्ट्र के बर्दिया जिला अंतर्गत गुलहरिया वार्ड नंबर पांच निवासी किरण चौधरी (28) पत्नी चंद्र बहादुर एक वर्ष से बीमार चल रही थी। 

महिला नेपाल सीमा पार कर बुधवार शाम को कोतवाली मुर्तिहा के सलारपुर गांव में स्थित जंगल में पहुंची। महिला ने भारतीय जंगल में फंदा लगाकर जान दे दी। देर शाम को चरवाहे मवेशी चराने के बाद वापस गांव लौट रहे थे। तभी महिला का शव फंदे से लटका मिला। जिस पर गांव के लोगों के साथ पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। 

प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि महिला की तलाश में नेपाल के लोग भी आ गए थे। सभी ने मृतक महिला की पहचान किरन के रूप में की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि महिला हेपेटाइटिस बी बीमारी से ग्रसित थी। इसको लेकर वह डिप्रेशन में रहती थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : प्रधानों ने मांगा शस्त्र लाइसेंस, उठाई हर माह बैठक की मांग
  

ताजा समाचार