सीएम योगी ने गुजरात चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर दी बधाई, कही यह बड़ी बात
लखनऊ। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली प्रचंड जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट कर गुजरात भाजपा के कार्यकर्ताओं और जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई दी, साथ ही इस गुजरात की इस जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का स्नेह करार दिया है।
गुजरात विधान सभा चुनाव में @BJP4India की विराट विजय आदरणीय PM श्री @narendramodi जी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2022
इस प्रचण्ड विजय के लिए प्रधानमंत्री जी तथा @BJP4Gujarat के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई।
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा ''गुजरात विधान सभा चुनाव में भाजपा की विराट विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास, सुरक्षा एवं सुशासन के प्रति जनता-जनार्दन के अपार स्नेह की अभिव्यक्ति है। इस प्रचण्ड विजय के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं व जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई''। बता दें कि भाजपा ने गुजरात में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 155 सीटों पर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:-देश में एलपीजी कनेक्शन बढ़कर 32.5 करोड़ हुए: हरदीप पुरी
