लखनऊ: LU में बर्थडे पार्टी पर लगा बैन, छात्रों में मारपीट के बाद लिया गया फैसला
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ यूनिवर्सिटी में अब बर्थडे पार्टी मनाना बैन कर दिया गया है। इसको लेकर गुरूवार को विवि प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। ये फैसला कल छात्रगुटों में हुई मारपीट के बाद लिया गया है। यूनिवर्सिटी के कैंपस समेत सभी कैंटीनों में भी किसी तरह की पार्टी के आयोजन पर भी रोक लगा दी गयी है।
बताते चलें कि कल लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में सीनियर्स ने जूनियर को कैंपस में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसे बेल्ट और जूते से मारा। इतना ही नहीं, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद सूजा घोंप दिया। मामले का वीडियो भी सामने आया है। छात्र की हालत गंभीर है। ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, विवि प्रशासन ने आरोपी दो सीनयर्स को सस्पेंड कर दिया है। एक को नोटिस दिया है। विवि प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: जयंत चौधरी ने दी खतौली और मैनपुरी विजय की बधाई, जानिये क्यों ट्वीट कर कहा- नहीं मनाऊंगा जश्न
