शाहजहांपुर: ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गंगा नहाकर एक व्यक्ति मोपेड से अपने गांव लौट रहा था। कलान-बदायूं रोड पर बिजली घर के सामने ट्रक ने मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छापा मारने आई डिप्टी कमिश्नर को व्यापारियों ने घेरा, जमकर हंगामा
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव टापर निवासी 50 वर्षीय बुधपाल कार्तिक पूणिमा पर सुबह छह बजे मोपेड से ढाईघाट स्नान करने के लिए गए थे। गुरूवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे वह ढाईघाट से मोपेड से अपने गांव लौट रहे थे। कलान-बदायूं मार्ग पर बिजली घर के सामने ट्रक ने पोपेड को टक्कर मार दी। जिससे मोपेड पर सवार बुधपाल घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उपचार के दौरान घायल की शाम सात बजे मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तेज रफ्तार कार ने तीन को रौंदा, दो की गई जान
