बरेली: यातायात के प्रति जागरूक करने को सड़क पर उतरे अधिकारी, कराए नियम तोड़ने वालों के चालान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए आज अधिकारी सड़को पर उतरे शहर के व्यस्ततम चौराहों पर अधिकारियों ने यातायात का नियम न मानने वालों के चालान किए और कईयों के वाहन सीज कराए। वहीं, अचानक अधिकारियों को सड़क पर देखकर हडकंप मच गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: नियमित टीकाकरण के आंकड़ों को पोर्टल पर करें अपलोड

पुलिस उपमहानिरीक्षक, यातायात एवं सडक सुरक्षा निदेशालय, लखनऊ द्वारा प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आईजी डॉ राकेश सिंह ने एसपी सिटी राममोहन सिंह,एसपी सिटी के साथ रात को शहर के भीड़भाड़ वाले आयुबखा चौराहे से लेकर नावेल्टी चौराहे से रोडवेज तक पैदल मार्च निकाला।

इस दौरान जो लोग यातायात का पालन नहीं कर रहे थे और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे उनके चालान कराएं। साथ ही कईयों की गाड़ियां भी सीज  की गई। इसके अलावा अधिकारियों ने लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया और बताया किस तरह से हम अपनी और दूसरे की सुरक्षा कर सकते हैं। यातायात के नियम पालन करने से कैजुअल्टी की संभावना कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए 2081 छात्र देंगे परीक्षा

संबंधित समाचार