शाहजहांपुर: रेलवे के जीएम अब 12 को करेंगे निरीक्षण, सज गया रेलवे स्टेशन, तैयारी पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार  उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का रेलवे स्टेशन का निरीक्षण 10 दिसंबर को था। अब उस दिन निरीक्षण न करके बल्कि 12 दिसंबर को निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर तैयारी चल रही है। इधर रेलवे स्टेशन पूरी तहर रंग-रोगन आदि से सज गया है। अधिकारी बरासर कार्य में लगे है और उनकी रात व दिन की नींद हराम है। इधर तिथि बढ़ जाने से कार्य में सुस्ती आ गई है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दो स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

बता दे कि रेलवे जीएम आशुतोष गंगल का रेलवे स्टेशन का निरीक्षण 10 दिसंबर को था। लेकिन दोपहर बाद मुरादाबाद मंडल से मैसेज आया कि जीएम 10 दिसंबर को निरीक्षण न करके बल्कि 12 दिसंबर को लेकर करेंगे। अधिकारियों में कार्य के प्रति जोश था। निरीक्षण की तिथि बदल जाने से कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जीएम क ेनिरीक्षण को लेकर दो माह से स्टेशन पर तैयारियां चल रही है। अधिकारी दिन्-रात एक करके कार्य कराने में जुटे हुए थे। स्टेशन पर जगह-जगह नए टायल्स लगाए गए और कार्यालयों में पुराना फर्नीचर हटाकर नया फर्नीचर डाल दिया गया है।

इसके अलावा सरकुलेटिंग एरिया में जगह-जगह गड्ढे थे। कोलतार व मौरंग से लेप करके बराबर कर दिया गया। शहीदों के चित्र दीवार बनाए गए है। वहीं मालगोदाम रोड पर टिकट घर, प्लेटफार्म एक पर बंद शौचालय और वाहन स्टैंड को भी चालू करा दिया गया है। स्टेशन को रंग-रोगन करके सजाया जा रहा है। अब पूरी तरह स्टेशन सज गया है। अधिकारियों का मानना है कि स्टेशन पर अधिकांश कार्य हो गया और जीएम के निरीक्षण का इंतजार है। एसएस पीएस तोमर ने बताया कि जीएम के निरीक्षण की तिथि 12 दिसंबर हो गई है।

दो बार तिथि बदल चुकी
जीएम के निरीक्षण की पहली तिथि सात दिसंबर आई थी। उसके बाद 10 दिसंबर तिथि आई। अब निरीक्षण की तिथि 12 दिसंबर आ गई है। कर्मचारियों में चर्चा है कि अभी निरीक्षण की तिथि और बढ़ सकती है। जीएम के निरीक्षण को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी बंद है। कई कर्मचारियों ने बताया कि छुट्टी न मिलने से रिश्तेदारों की बरात में गैर जिले नहीं जा पा रहे है। कर्मचारियों ने कहा कि छुट्टी की मांग की जाती है तो मना कर दिया जाता है। कहा जाता है कि जीएम के निरीक्षण के बाद छुट्टी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पंजाब के ट्रक चालकों को करते थे अफीम सप्लाई, दो लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार