शाहजहांपुर: सेंट्रल बार एसोसिएशन चुनाव में 22 पदों के लिए 57 लोगों ने दाखिल किए नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अध्यक्ष पद पर सात, महासचिव पद पर पांच लोगों ने ठोकी दावेदारी

शाहजहांपुर,अमृत विचार सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठन के लिए शुक्रवार को 22 पदो के लिए 57 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जजी कचहरी परिसर में स्थित राजीव सभागार में सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान वकीलों के बीच काफी गहमा गहमी रहीं। नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 दिसंबर को होगी, नाम वापसी की तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। मतदान 22 दिसंबर को होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे के जीएम अब 12 को करेंगे निरीक्षण, सज गया रेलवे स्टेशन, तैयारी पूरी

सेंट्रल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार वैश्य, मधु मिश्रा, मासूम अली अंसारी, राजीव मिश्रा, श्रीपाल श्रीवास्तव, मुरारीलाल राजपूत, नारायण दत्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दुर्गेश चंद्र मिश्रा, हरेंद्र कुमार राजवंशी,रामेंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव पद के लिए अवधेश सिंह तोमर, घनश्याम मिश्रा, रीता रानी, सुधीर कुमार पांडेय, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए अजय त्रिपाठी, अवधेश कुमार सक्सेना, अवधेश मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, मलिखान, मुकेश यादव, राहुल शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित, बृजेश नरायन मिश्र, सूरज प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए अभिषेक मिश्र, अश्लीन कुमार मिश्र, भूदेव मिश्रा, बृजपाल, गजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, राजीव शुक्ला, मोहम्मद जुबैर खां, विनय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव शर्मा, राकेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पद के लिए अरविंद मिश्रा, वीएन सिंह यादव, गायत्री प्रकाश अवस्थी, पशुपति नाथ दीक्षित, राजकुमार सिंह चौहान, राकेश मिश्रा, संजीव शुक्ल, सत्यप्रकाश द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह यादव, कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पद के लिए अक्षय अवस्थी, अजय सिंह, आशुतोष पांडेय, बृजेश कुमार, वृक्ष प्रताप पाल, हरीश चंद्र, मयंक कुमार वाजपेयी, मनिल कुमार वाजपेयी, नन्हेलाल कश्यप, प्रभाकर, राजकमल वाजपेयी, राजीव कुमार गौतम, शिवांस कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 

नामांकन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी रमेश कुमार, सत्येंद्र सिंह यादव, नीरज पाठक, गुलिस्ता खान की देखरेख में संपन्न हुई। इस दौरान कार्यालय प्रभारी वेदपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: व्यापार मंडल ने जीएसटी अधिकारियो से की दो टूक वार्ता, कही ये बात

संबंधित समाचार