बरेली: खुले आसमान के नीचे रह रहे 38 परिवारों का होगा अपना आशियाना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

टीपीनगर में लंबे समय से झोपड़ी डालकर गुजर बसर करने वालों की एसडीएम ने ली सुध, स्थलीय निरीक्षण कर बनाई कार्ययोजना, डीएम से प्रस्ताव पास होने के बाद शुरू होगा कार्य

बरेली, अमृत विचार। ट्रांसपोर्ट नगर में लंबे समय से सड़क किनारे रहकर जीवन गुजार रहे 38 परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। एसडीएम सदर के प्रयासों से उनके दिन बहुरने वाले हैं। जल्द ही उन्हें यहां से हटाकर दूसरी जगह बसाया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मुहैया कराने की योजना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: जलवायु परिवर्तन, जंगलों पर अतिक्रमण, एंटीबायोटिक का अधिक प्रयोग कोविड के प्रमुख कारक

एसडीएम ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। डीएम के प्रस्ताव पास करने के बाद इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क के किनारे 38 परिवार कई सालों से सड़क के किनारे झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे हैं।

पिछले दिनों एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने यहां का मौका मुआयना करने के बाद लोगों को सड़क किनारे जीवन यापन करने की वजह से हो रही दुश्वारियों को महसूस करते हुए कार्ययोजना बनाई है, जिसके तहत सभी परिवारों को यहां से हटाकर परतापुर के पास खाली पड़ी जमीन में बसाया जाएगा।

प्रधान से बातचीत कर पट्टे की जमीन पर उन्हें बसाने के बाद प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। एसडीएम सदर प्रत्यूष पांडेय ने इसकी पूरी योजना बना ली है। इस योजना को वह जल्द ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी के सामने पेश करने वाले हैं। डीएम की ओर से प्रस्ताव पास होते ही एसडीएम इस पर कार्य शुरू कर देंगे। अगले सप्ताह कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

अतिक्रमण की जद में आ सकते हैं परिवार: एसडीएम सदर के अनुसार, सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगों के सामने खतरा भी है। कभी भी कोई घटना, दुर्घटना हाे सकती है। दूसरा अतिक्रमण की जद में भी इनकी झाेपड़ियां आ सकती है। इसी वजह से बाद में इन्हें यहां से अतिक्रमण की वजह से हटाया जाएगा, इसलिए इनकी समस्या को देखते हुए पहले ही सुरक्षित जगह पर बसाने की तैयारी है।

ट्रांसपोर्ट नगर में 38 परिवारों में 150 के करीब सदस्य ऐसे हैं, जो कई सालों से सड़क किनारे रहते हैं। उन्हें दिक्कतें होती हैं। स्थलीय निरीक्षण के बाद दूसरी जगह बसाने की योजना बनाई गई है। पट्टे की जमीन तलाश ली गई है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत भी दिलाई जाएगी। - प्रत्यूष पांडेय, एसडीएम सदर

ये भी पढ़ें - बरेली: संजय गांधी कम्युनिटी हाल में लगी मास्टर ट्रेनर्स की क्लास

संबंधित समाचार