सबसे ज्यादा शतक लगाने में दूसरे नंबर पर पहुंचे किंग कोहली, ईशान ने जड़ा ODI इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चटगांव। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की एकदिवसीय क्रिकेट के सबसे तेज दोहरे शतक के दम पर भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 409 रन बनाए। किशन ने 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये। उन्होंने विराट कोहली (113) के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की। कोहली ने 91 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। 

विराट कोहली ने वनडे में 1,213 दिनों बाद शतक जड़ा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 85 गेंदों पर शतक पूरा किया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका यह 72वां शतक है। कोहली ने रिकी पॉन्टिंग के 71 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को पछाड़ा और अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक के आंकड़े से पीछे हैं।

भारतीय बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। 24-वर्षीय इशान ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 85 गेंदों पर शतक लगाया और इस दौरान उन्होंने 14 चौके व 2 छक्के लगाए। पिछले साल जुलाई में वनडे डेब्यू करने वाले इशान ने पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 30 अंतर्राष्ट्रीय पारियां खेलीं।

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ इशान किशन ने शनिवार को वनडे इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया। 24-वर्षीय इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 126-गेंद पर 200 रन पूरे किए। पिछला रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138-गेंद पर दोहरा शतक जड़ा था। इशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट की 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में चुना गया है। उनादकट ने भारत के लिए 2010 में सेंचुरियन में सिर्फ 1 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26-4-101-0 के आंकड़े दर्ज किए थे।

ये भी पढ़ें :  Team India : शांत नहीं बैठे ईशान, बल्ले से खूब मचाया शोर...जड़े 24 चौके,10 छक्के, टीम इंडिया को मिला चौथा दोहरा शतकवीर

संबंधित समाचार