अयोध्या: हैंडबाल प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग रहा अव्वल
अमृत विचार, अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग में अन्तर्विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान ने 15 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीएससी विभाग ने 8 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दूसरी ओर हैंडबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान ने 15 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बीए 7 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मंगलम सिंह, सौरभ दुबे, विजय कुमार रहे। आवासीय क्रीडा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 12 दिसम्बर को छात्र-छात्रा वर्ग के मध्य फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। मौके पर आनंद मौर्य, कौशल किशोर व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-मानव अधिकारों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण :डा. चतुर्वेदी
