लखनऊ : 'व्यापारी मंगल दिवस' में महापौर को बताई व्यापारियों ने अपनी समस्याएं
लखनऊ अमृत विचार। भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा सार्वजनिक पार्किंग स्थल परअवैध दुकाने लगाए जाने की शिकायत महापौर संयुक्ता भाटिया से की। लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने लोहिया अस्पताल के सामने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की।
ये भी पढ़ें- 'दलाल, गोबर, कीचड़, पत्तलचट्टे, चप्पलचट्टे', चुनावी बयार में सपा की मीडिया सेल ने अपनाए ये हथकंडे
महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने महापौर को अपनी-अपनी बाजारों की समस्याएं बताई हैं। महापौर ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
व्यापारी मंगल दिवस में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पांडेय, ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष बीपी अवस्थी, खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह और महामंत्री राजकरण सिंह राठौड़, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी शामिल थे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ : अपनी बोली भाषा का उन्नयन एवं विकास करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
