'दलाल, गोबर, कीचड़, पत्तलचट्टे, चप्पलचट्टे', चुनावी बयार में सपा की मीडिया सेल ने अपनाए ये हथकंडे

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में लोकसभा और विधानसभा के उप-चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। खतौली विधानसभा उप-चुनाव 2022 में रालोद के मदन भैया, रामपुर विधानसभा उप-चुनाव 2022 में बीजेपी के आकाश सक्सेना और मैनपुरी लोकसभा उप-चुनाव 2022 से डिंपल यादव ने जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी का इस चुनाव में प्रदर्शन अच्छा रहा ऐसे में सपा पूरे जोश में हैं।  इस जोश में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विरोधियों को लेकर कई ट्वीट किए गए। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेताओं को दलाल, पत्तलचट्टे लिखा गया। 




ये भी पढ़ें : सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

संबंधित समाचार