लखनऊ: मेयर ने किया विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, कही ये बड़ी बात
लखनऊ, अमृत विचार। आगामी निकाय चुनाव के नजदीक आते-आते राजधानीवासियों के लिए नगर निगम कई नई योजनाओं को लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में आज 12 करोड़ रुपए से 42 पार्कों का सुंदरीकरण, 3 पार्कों में ओपन जिम के साथ वार्ड के मुख्य मार्गों का डामरीकरण शामिल रहा।
लोकार्पण करने विधायक राजेश्वर सिंह के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर निगम सदन में उपनेता कौशलेन्द्र द्विवेदी के वार्ड विद्यावती 2 में पहुंचे। सरोजनी नगर क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह ने बताया कि मूल भूत सुविधाओं से लेकर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सड़क, पानी, सफाई और बेहतरीन पार्क के साथ आशियाना लखनऊ के टॉप इलाकों में शुमार हैं। आगे भी यहां के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पूरे कार्यकाल में लखनऊ नगर निगम में चौतरफा विकास किया गया हैं। समाज के हर वर्ग के लिए काम किया गया हैं। मकसद सभी को टॉप सिटी की सुविधाएं राजधानी में उपलब्ध कराना था। मुझे लगता हैं कि इस प्रयास में हम सफल हुए रहे हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच: रामलीला दिखाने के बहाने किशोरियों से दुष्कर्म
