मथुरा: बंदरों ने अधेड़ पर किया हमला, तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार, मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। रविवार को शहर कोतवाली की मारू गली में बंदरों ने स्थानीय निवासी पर हमला बोल दिया। स्थानीय निवासी बचने के लिए भागा तो मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को मारु गली निवासी शिवलाल चतुर्वेदी अपने मकान की तीसरी मंजिर की छत पर बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे। तभी वहां बंदरों का झुंड आ गया और आपस में लड़ने लगा। उन्होंने बंदरों के झुंड को भगाना चाहा तो सभी बंदर उनके ऊपर हमलावर हो गए।

हमलावर हुए बंदरों से बचने के लिए वह भागे तभी उनका पैर फिसल गया और वह तीसरी मंजिर से नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बंदरों के आतंक से आए दिन होने वाली दुर्घटओं के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोष है।

संबंधित समाचार