बहराइच : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 12 उप निरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न चौकी और थानों में तैनात 12 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। जालिम नगर चौकी इंचार्ज को वहां से हटाकर रायपुर राजा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि अरविंद मिश्र को जालिम नगर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

जिले की लखीमपुर सीमा पर स्थित जालिम नगर चौकी इंचार्ज सूरज कुमार राणा को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने हटा दिया है। उन्हें रायपुर राजा का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि खैरीघाट थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्र को जालिम नगर चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

इसके अलावा रिसिया मोड़ के चौकी इंचार्ज अरुण द्विवेदी को कानूनगो पुरा, कानूनगो पुरा चौकी इंचार्ज को रिसिया मोड़ भेजा गया है। मोतीपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अंजनी कुमार को खैरीघाट थाना, दौलतपुर चौकी इंचार्ज सुभाष यादव को हरदी, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से मोतीपुर थाना, विजय बहादुर को पुलिस लाइन से मोतीपुर भेजा गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन  से उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय को पयागपुर, रामानंद सिंह को खैरीघाट, मदन लाल को मुर्तिहा और अमित कुमार सिंह को साइबर सेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : सामूहिक विवाह में एकदूजे से वैवाहिक डोर में बंधे 171 जोड़े

संबंधित समाचार