दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ की शिकायत पर सिंधिया ने किया दौरा, समस्या से निपटने के दिए दिशा निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और यहां भीड़ से निपटने के तरीकों पर हितधारकों के साथ बात की। हाल के दिनों में हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लगने और इंतजार की लंबी अवधि को लेकर यात्रियों ने शिकायतें की थीं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के मंत्री पर स्याही हमला ,टीवी पत्रकार को फिर से सम्मन भेजेगी पुलिस

इसी पृष्ठभूमि में सिंधिया ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने भीड़ को कम करने के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और विशिष्ट समयसीमा के साथ अहम निर्देश जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि उपायों को जल्द ही लागू किया जाएगा और अगले छह से सात दिनों में बदलाव दिखने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यात्री हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा अवधि अधिक होने की शिकायत कर रहे हैं और कुछ ने हवाई अड्डे पर भीड़ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। 

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में उठा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का मुद्दा, तत्काल भरे जाने की मांग

संबंधित समाचार