गौतमबुद्धनगर:  शादी की सालगिरह पर युवक ने दी जान, सुसाइट नोट में पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। जिले के दनकौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दलेलगढ़ गांव में एक शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी सास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू क दी है।

दलेलगढ़ गांव निवासी  प्रवीन उर्फ पन्नू (35) की शादी साल 2020 में हरियाणा के लकड़पुर गांव की रहने वाली एक युवती से हुई थी। आरोप हैकि  शादी के बाद से प्रवीन परेशान रहने लगा था। अक्सर छोटी-छोटी को लेकर दंपती के बीच लड़ाई झगड़ने होने लगते थी।

ससुराल पक्ष के लोग प्रवीन को दहेज उत्पीड़न के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते थे। इससे प्रवीन मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक ने पत्नी आंचल, भाभी (भाई की पत्नी) काजल, सास अनिता, साला वंश, पत्नी मौसेरे भाई सुमित को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया मामले में कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रदेश में जीएसटी विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की लगी रोक

संबंधित समाचार