फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश, जम्मू-कश्मीर में 4 गिरफ्तार 

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश, जम्मू-कश्मीर में 4 गिरफ्तार 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। महोरे के हक नवाज ने रियासी पुलिस थाने में शिकायत कराई और दावा किया कि एजेंटो के एक गिरोह ने उन्हें लाइसेंस प्रदान करने के लिए उनसे 35,000 रुपये लिए थे।

रियासी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पैसे के बदले लाइसेंस देने का वादा करने वाले राजेश कुमार उर्फ हैप्पी और शाम लाल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पाया कि राजेश कुमार और लाल ने जरनैल और दीपक शर्मा के रूप में पहचाने गए दो अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर शिकायतकर्ता को अरुणाचल प्रदेश में आलो के परिवहन अधिकारी द्वारा जारी फर्जी लाइसेंस प्रदान करके धोखा दिया।

पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और दीपक कुमार को अखनूर से जबकि अन्य को रियासी से गिरफ्तार किया। रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित गुप्ता ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 

ये भी पढ़ें : SC ने केंद्रीय मंत्री के बेटे से जुड़े लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुनवाई खत्म होने की समय सारिणी मांगी

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू