यूपी के नौ जिलों में स्थापित ग्राम सचिवालय में हाई स्पीड इंटरनेट की होगी व्यवस्था, ग्रामीणों को होगा लाभ 

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। अब ग्राम सचिवालयों के ऑनलाइन कामकाज में इंटरनेट की समस्या नहीं रहेगी। सभी ग्राम पंचायतों पर बने ग्राम सचिवालय हाई स्पीड इंटरनेट से लैस किए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले दस जिलों में इसका परीक्षण किया जाएगा, जिसमें लखनऊ, चंदौली, चित्रकूट, बलरामपुर, सोनभद्र, श्रवास्ती, सिद्धार्थ नगर, बहराइच व फतेहपुर शामिल है। इन जिलों में इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए निजी कंपनियां नामित कर दी गई हैं, जहां अब तक स्थाई इंटरनेट कनेक्शन न होने से पंचायत सहायक वैकल्पिक व्यवस्था से काम चला रहे हैं। 

पहले 10-10 ग्राम सचिवालय
पायलट प्रोजेक्ट के नौ जिलों में पहले 10-10 ग्राम पंचायत में इंटरनेट व वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। सफलता के बाद इसी तरह अन्य ग्राम सचिवालयों इंटरनेट से जोड़े जाएंगे। इस संबंध में निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा ने संबंधित जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र जारी कर जिले स्तर से चयनित 10-10 ग्राम पंचायतों की सूची मांगी है।

200 मीटर तक मिलेगी वाई-फाई सुविधा
ग्राम सचिवालयों में इंटरनेट कनेक्शन के साथ पंचायत भवन में वाई-फाई लगाया जाएगा, जाे ग्रामीणों के लिए हाेगा और 200 मीटर तक निशुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों काम निजी कंपनियों को दिए गए हैं, जिसका सर्वे कर लिया गया है।

यूपी के सभी जिलों में 58 हजार से अधिक हैं ग्राम पंचायतें 
उत्तर प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना तेजी से की जा रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर ई-स्वराज पर योजनाओं को अपलोड करने के लिए कंप्यूटर व इंटरनेट की व्यवस्था हो रही है। इसमें नौ जिलों को पहले हाईटेक किया जा रहा है। 

ये भी पढ़े-: यूपी में अब 13 जांचों के बाद ही डिपो से निकलेंगी रोडवेज की बसें, आये दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय

संबंधित समाचार