बहराइच: सड़क पर पुलिस को देख अचरज में पड़े ग्रमीण, जंगल से सटे मार्ग पर किया पैदल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुर्तिहा, बहराइच। कोतवाली की पुलिस सोमवार शाम को जंगल से सटे मार्ग पर पैदल मार्च करने लगी। पुलिस को एकाएक सड़क पर देख कर गांव के लोग अचरज में पड़ गए। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि सामान्य फ्लैगमार्च के लिए पुलिस सड़क पर आई है। कोतवाली मुर्तिहा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा की अगुवाई में पुलिस बल ने उर्रा-हरखापुर मार्ग पर पैदल मार्च शुरू कर दिया। मधवापुर, कुटटी और अमृतपुर गांव के लोग पुलिस को सड़क पर देख अचरज में पड गए।

सभी एक-दूसरे से पुलिस के सड़क पर चलने का कारण पछने लगे। तभी लोगों को जानकारी मिली कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। कोतवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: Apna Dal (S) के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे नानपारा, कहा- पार्टी को मजबूती करने के लिए मिलकर करें काम

संबंधित समाचार