कांग्रेस सांसदों ने LAC पर झड़प को लेकर संसद में चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिए, राजनाथ ने बुलाई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट झड़प की घटना को लेकर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए हैं। पार्टी सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में नोटिस देकर मांग की है कि प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्यों को रोककर इस विषय पर चर्चा कराई जाए। 

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार तवांग और चीन की सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों की स्थिति के बारे में सदन को सूचित करें क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और स्वतंत्रता से जुड़ा विषय है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने भी उच्च सदन में एलएसी पर झड़प के विषय को लेकर नियम 176 के तहत अल्कालिक चर्चा की मांग की है। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी छवि बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं। पार्टी ने यह भी कहा था कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए और सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिससे दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गये। सैन्य सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने चीनी पीएलए सैनिकों का डटकर मुकाबला किया। 

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन आमने-सामने पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।  उन्होंने लिखा, पीएम और रक्षा मंत्री से बयान देने और सदन में चर्चा करने का आग्रह करता हूं। 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत सॉफ्ट पावर के रूप में उभरा है. भारत एक हो गया है और शक्तिशाली हो गया है।  अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी ने इसे खूबसूरत तरीके से पेश किया है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरूणाचल प्रदेश में चीन से हुई झड़प के बारे में थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और सीडीएस जनरल अनिल चौहान से बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे। इस बैठक में वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडर भी मौजूद रहेंगे।  माना ये भी जा रहा है आज संसद में रक्षा मंत्री घटना पर बयान‌ दे सकते हैं। 

अरुणाचल-पूर्व से BJP MP तपीर गाव ने कहा कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में PLA और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई और इसमें हमारे सेना घायल हुए हैं लेकिन PLA में ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सीमा पर तैनात भारतीय जवान एक इंच भी नहीं हिले। अब स्थिति ठीक है। ये जो भी हुआ वह निंदनीय है: 

ये भी पढ़ें : चीन की हरकत को लेकर संसद में चर्चा कराए सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे

संबंधित समाचार