Fatehpur Crime : प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, खेत में पड़े मिले शव, कल शाम से थे लापता

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

फतेहपुर में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली।

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव खेत में पड़े मिले है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।

फतेहपुर, अमृत विचार। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां युगल प्रेमी ने गांव के बाहर नलकूप के पास जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव का है। युवक-युवती का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अंतरजातीय है। खेसहन गांव के सचिन ने गाजीपुर पुलिस को दी गई सूचना में बताया है कि उसका भतीजा धीरु द्विवेदी (22) पुत्र प्रमोद द्विवेदी व गांव के ही मीना देवी कोरी(18) पुत्री रमेश के शव उसके नलकूप के पास खेत में शव मिले है।

आशंका जाहिर की दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया है। बताया दोनों कल शाम से घर से लापता थे काफी खोजा पता नहीं चल सका। सुबह गांव के बाहर खेत में दोनों के शव मिलने से हड़कंप मचा है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। प्रथम दृश्यटता जांच मेन प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।

संबंधित समाचार