बहराइच : ट्रक और टाटा सूमो की भिड़ंत में चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर फखरपुर में सोमवार रात को ट्रक और टाटा सूमो वाहन में साइड से भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। हादसे के चलते सड़क पर लगे जाम को पुलिस ने हटवाया।

जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में कस्बे में लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सोमवार रात 10.15 बजे सड़क हादसा हो गया। ट्रक संख्या यूपी 63 टी 7153 जिला मुख्यालय से लखनऊ की तरफ जा रही थी। जबकि टाटा 407 वाहन भी उसी मार्ग से जा रहा था। साइड देने के चक्कर में दोनों में टक्कर हो गई।

हादसे में ट्रक चालक प्रयागराज के बमरौली थाना धूमनगंज निवासी मोहम्मद जीशान पुत्र मकसूद और दूसरे वाहन में सवार जनपद के कोतवाली नगर के वजीरगंज सनी श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र श्रीवास्तव, दूसरे वाहन का चालक ओम जीत सिंह और उसके बेटे अमित सिंह समेत चार लोग घायल हो गए।

सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष विंदेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे के चलते जाम की स्थिति बन गई। इस पर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाया गया। इसके बाद आवागमन सामान्य हो गई।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज