मुरादाबाद : तीन थाना प्रभारियों की एसएसपी ने छीनी कुर्सी, दो इंस्पेक्टर के हाथ पहली बार थाने का प्रभार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुगलपुरा, कुंदरकी व सोनकपुर तपुर थाना प्रभारी हटाए गए, सिटी कोतवाली, कटघर, मूंढापांडे, मैनाठेर व भगतपुर थाने को मिले नये इंचार्ज 

मुरादाबाद,अमृत विचार। निकाय चुनाव से ठीक पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल  किया। मंगलवार को एसएसपी ने एक तरफ जहां दो नवागत इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी बनाया, वहीं एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों के हाथ से थाने की कुर्सी छीन ली। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक  13 दिसंबर को जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक हुई।  पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक  राजेश सिंह के हाथ  कटघर थाने की कमान सौंपी गई। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना को भगतपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि भगतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विप्लव कुमार शर्मा को  सिटी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया।

list

सिटी कोतवाली के प्रभारी  रविन्द्र प्रताप सिंह को मूंढापांडे थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी निरीक्षक  मैनाठेर बनाया गया। मैनाठेर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह के हाथ  सोनकपुर थाने की कमान सौंपी गई। मुगलपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार को मीडिया सैल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि मूंढापांडे थाना प्रभारी अमित कुमार के हाथ मुगलपुरा थाने की बागडोर सौंपी गई। कांठ थाने की उमरी कलां चौकी के प्रभारी ललित कुमार को कुन्दरकी थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई। कुंदरकी थाना प्रभारी  पवन कुमार को मीडिया सेल व सोनकपुर थाना प्रभारी हम्बीर सिंह को अपराध शाखा में नई तैनाती दी गई है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : दो माह बाद भी अधर में लटकी एसआईटी की जांच, अधिकारी नहीं ले रहे रुचि  

संबंधित समाचार