जसपुर: पंचायत के दौरान युवक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। ग्राम कल्याणपुर में सड़क पर चलते समय साइड न मिलने पर  एक मोटर साइकिल चालक व ट्रैक्टर चालक में हुए विवाद को सुलझाने को लेकर हुई पंचायत के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मोटर साइकिल चालक युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मय असलाह के गिरफ्तार कर लिया।   
कोतवाली अन्तर्गत गांव कल्याणपुर निवासी गुरमेल सिंह पुत्र जसवीर सिंह विगत 11 दिसंबर को अपने ट्रैक्टर से कहीं जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे गांव के ही जगविंदर सिंह उर्फ बोष पुत्र राजेन्द्र सिंह का साइड देने को लेकर विवाद हो गया।

जिसके बाद विवाद से बचने के लिए गुरमेल सिंह ने दिसम्बर को गांव के गुरद्वारे में गांव वालो को बुलवा कर पंचायत रखी थी। जगविंदर सिंह को भी पंचायत में बुलवाया गया। जगविंदर सिंह ने वहां भी गुरमेल सिंह से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देकर अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद से तमंचा लेकर भरी पंचायत में पहुंच गया और पंचायत के सामने ही गुरमेल सिंह पर तमंचे से फायरिंग कर दी।

जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसके बाद जगविंदर सिंह बंदूक ले आया और अपने घर से ही गुरमेल सिंह को जान से मारने की नियत से भरी पंचायत की तरफ फायर कर दिया और वह फरार हो गया। प्रकरण में पीड़ित गुरमेल सिंह ने गांव वासियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

विवेचना के बाद धारा 307 की बढ़ोत्तरी की गयी। एसएसपी द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश जारी किया गया। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी काशीपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर तत्परता दिखाते हुए जगविंदर सिंह को जसपुर की ठाकुरद्वारा चुंगी से तमंचा मय खोका के साथ गिरफ्तार लिया।

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास स्थित गन्ने के खेत से 12 बोर की एक अवैध बन्दूक भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने इस मामले में पुलिस की तत्परता की सराहना की। बताया जगविंदर सिंह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज है।


टीम में ये रहे शामिल 
जसपुर। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई भूपाल राम पौरी, जावेद मलिक, विनय मित्तल,,कौशल भाकुनी तथा कांस्टेबल दीपक जलाल, अब्दुल मालिक सुभाष सिंह, सुभाष यादव, ईशपाल, राजकुमार शामिल रहे ।

संबंधित समाचार