Pakistan : PTI 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान के तहत 17 दिसंबर को करेगी जनसभा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान के तहत अपनी रैलियों को शुक्रवार तक समाप्त करने की योजना है और पार्टी शनिवार (17 दिसंबर) को लाहौर में एक 'बड़ी' जनसभा आयोजित करेगी। पार्टी प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान यहां पार्टी के प्रमुखों की दो प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की अपनी 'अंतिम' योजना की घोषणा करेंगे। 

इमरान खान के जमन पार्क स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने कहा कि पार्टी ने शनिवार को सभी मंडल मुख्यालयों पर एक साथ रैलियां आयोजित करने की योजना बनाई है, जहां  इमरान खान का संबोधन एक वीडियो लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, मुख्य रैली शनिवार को लाहौर के लिबर्टी चौक में आयोजित की जाएगी और बाकी वीडियो लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पीटीआई प्रमुख ने ओमनी समूह से माफी मांगने की मांग की, जो कानूनी नोटिस वापस लेना चाहता है। इस बीच, पीटीआई के वरिष्ठ मंत्री मियां असलम इकबाल ने एक अलग स्थान पर मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी और उसके सहयोगी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं के भंग करने पर एक मत हैं। पीटीआई प्रमुख खान की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, जिसकी घोषणा लिबर्टी चौक पर एक बड़ी सार्वजनिक सभा में की जाएगी।  इकबाल ने कहा, मेरी व्यक्तिगत राय है कि विधानसभाओं को 20 दिसंबर से पहले भंग कर देना चाहिए, ताकि रमजान से पहले चुनाव हो सकें।

ये भी पढ़ें :  India-China Clash : 'खुशी है, तनाव जल्द ही खत्म हो गया', चीन से तनातनी के बीच भारत के समर्थन में उतरा अमेरिका

संबंधित समाचार