अयोध्या: सरगर्मी के लिये कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से उम्मीद
पहल के बावजूद पार्टी में माहौल ठंडा, नहीं आ रहे दावेदार
अमृत विचार,अयोध्या। शहर की सरकार अर्थात नगर निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल से लेकर विभिन्न सियासी दलों ही नहीं निर्दल ताल ठोंकने के लिए प्रत्याशियों में होड़ मची है। शहर में पोस्टरवार जारी है। अध्यक्ष और सदस्य पद की कुर्सी हासिल करने के लिए दावेदारों ने दम-ख़म लगाना शुरू कर दिया है। निकाय चुनाव को लेकर सांगठनिक स्तर पर तैयारियां भले ही कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू कर दी थी, लेकिन पदाधिकारियों की सक्रियता के बावजूद इस चुनाव को लेकर पार्टी में अभी सरगर्मी तेज होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी को सियासी सरगर्मी के लिए भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में निकली पूर्वांचल यात्रा से उम्मीद है।
पार्टी ने निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर लगभग दो माह पूर्व ही कसरत शुरू की थी और सबसे पहले नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पद के चुनाव के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा हुई थी। प्रभारियों ने निकाय क्षेत्र में बैठकें भी की लेकिन दावेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में अपेक्षित उत्साह नहीं दिखा। महापौर के लिए जिला संगठन को आज पहला आवेदन मिला है, जबकि एक दावेदार अधिवक्ता कंचन दूबे ने लखनऊ जाकर प्रदेश नेतृत्व को अपना आवेदन दे रखा है। नगर पालिका और पंचायतों में अध्यक्ष पद पर अभी एक-एक आवेदन ही आये हैं। पूर्वांचल यात्रा गोसाईगंज नगर पंचायत में रात्रि विश्राम के साथ बीकापुर और भदरसा नगर पंचायत क्षेत्र से होते हुए नगर निगम की सीमा में प्रयागराज हाइवे और शहर से होते हुए बस्ती को प्रस्थान करेगी। यात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है, जिससे निकाय चुनाव को लेकर माहौल बनाने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा सके। यात्रा भले ही प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में चल रही है, लेकिन राम मंदिर को लेकर वैश्विक फलक पर चर्चित इस जिले सियासी माहौल गरमाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी मौजूद रहेंगें।
पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील सिंह रानू ने बताया कि नगर निगम महापौर के लिए आज जिला उपाध्यक्ष प्रमिला राजपूत ने अपना आवेदन कमला नेहरू भवन कार्यालय पहुंच महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल को सौंपा है। नगर पालिका और नगर पंचयतों में अध्यक्ष के लिए अभी एक-एक आवेदन आया है। उन्होंने बताया कि यात्रा का पदाधिकारियों और निकाय चुनाव के दावेदारों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - जौनपुर: प्राथमिक विद्यालय में Principal लगा रहे झाड़ू, सफाई कर्मी नदारद
