बहराइच: सांसद खेल स्पर्धा में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, हुए सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, जरवलरोड (बहराइच)। एकलव्य महाविद्यालय झुकिया मे आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन खेलो मे विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज सुनील सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेन्द्र सिंह वर्मा, कैसरगंज ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विशेन, लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, डॉ. अरविंद सिंह विशेन और विद्यालय प्रशासक अखंड प्रताप शाही आदि अतिथियों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।

Image Amrit Vichar(5)

सांसद खेल स्पर्धा में महिला सीनियर खो-खो जरवल ब्लॉक से तरन्नुम निशा, 200 मीटर सीनियर महिला दौड़ में सुशीला देवी, 400 मी. दौड़ महिला जूनियर आकांक्षा मिश्रा, 400 मीटर की दौड़ जूनियर पुरुष गौरव सिंह,1600 सौ मीटर जूनियर पुरुष तौहीद अहमद, लंबी कूद महिला जूनियर सीमा बानो, सोलह सौ मीटर सीनियर पुरुष अनमोल, सीनियर पुरुष आदित्य श्रीवास्तव, लंबी कूद सीनियर महिला रेखा वर्मा तथा कैसरगंज ब्लॉक से लंबी कूद सीनियर महिला वर्ग में प्रार्थना बाजपेई, 200 मीटर दौड़ महिला महक गुप्ता 400 मीटर की दौड़ में छाया राव, खो-खो जूनियर समसुद्दीन, 1600 मीटर दौड़ जूनियर पुरुष शैलेंद्र चंद्र यादव, लंबी दौड़ सीनियर पुरुष विष्णु प्रताप सिंह, सीनियर पुरुष सुशांत सिंह, लंबी कूद जूनियर महिला प्रार्थना बाजपेई, महिला खो-खो सीनियर अपेक्स इंटरनेशनल कॉलेज की टीम, वॉलीबॉल सीनियर पुरुष वर्ग में हुकुम सिंह इंटर कॉलेज के साथ आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। 

Image Amrit Vichar(6)

विद्यालयो के शिक्षक इस अवसर पर अपने विद्यालय के प्रति भागी छात्र छात्राओ की हौसला अफजाई करते रहे। अंत में एकलव्य महाविद्यालय के प्रशासक  अखंड प्रताप शाही ने आए हुए अतिथियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ विनय प्रकाश सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक आशीष सिंह, दिव्या पोरवाल, यदवेंद्र सिंह, राजन सिंह, ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-खुशखबरी! बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल के बिछिया से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

संबंधित समाचार