पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खुदकुशी की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक के जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कारणों को लेकर परिजन भी कुछ नहीं बता सके।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अब जूते से ही उखड़ती चली गई सड़क, वीडियो वायरल 

सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला थान सिंह के रहने वाले 29 वर्षीय पंकज कश्यप पुत्र अनिल कुमार कारीगर था। वह चार भाइयों में छोटा और अविवाहित था। बुधवार दोपहर को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी मौत हो गई।

मेमो के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जानकारी की। उसके बाद गुरुवार को सुनगढ़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने के कयास लगाए जा रहे हैं।

हालांकि अगर ऐसा ही हुआ तो उसके पीछे वजह को लेकर परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उनका कहना था कि वह छोटा था, तो सभी का लाडला था। उससे कोई बात तक नहीं कही जाती थी। उसे देखकर भी परेशानी आदि को लेकर कभी एहसास नहीं हुआ था। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी राजीव शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, मौत

संबंधित समाचार