पीलीभीत: जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला, मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। उत्तराखंड के सुरई रेंज में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बाघ के हमले को लेकर घटना दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अब जूते से ही उखड़ती चली गई सड़क, वीडियो वायरल
थाना न्यूरिया के गांव भरतपुर कॉलोनी का एक ग्रामीण लकड़ी बीनने गया था। घर से निकलने के बाद वह उत्तराखंड के सुरई रेंज में चला गया। जहां अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। हमला देखने वाले ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद टीम आ गई। भीड़ देख बाघ मौके से शव को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद टीम ने शव को कब्जे में लेने के बाद खटीमा पुलिस ने पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। हांलाकि मृतक का नाम पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मां से बोला सुबह घर आऊंगा..फिर फंदे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या!
