पीलीभीत: मां से बोला सुबह घर आऊंगा..फिर फंदे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के चिड़ैयादाह गांव की वारदात, परिजनों ने किसी विवाद से किया इंकार

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में फर्नीचर मिस्त्री की मौत हो गई। उसका शव अपने ही फार्म हाउस पर कपड़े से बने फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है लेकिन उसके पीछे वजह को लेकर परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तस्करों के सिपाही संरक्षक तो सिपाहियों को कौन दे रहा था संरक्षण? 

शहर के मोहल्ला खैरुल्लाशाह निवासी अफसर (28) पुत्र असलम ने कुछ समय पहले सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम चिड़ैयादाह में पोल्ट्री फार्म खोला था। तीन माह पूर्व पोल्ट्री फार्म बंद हो गया। उसी परिसर को फार्म हाउस की तरह बना रखा था। कई कमरे भी बने हुए हैं। इसके अलावा फर्नीचर मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।

मंगलवार रात को खाना खाने के बाद करीब 11 बजे वह घर से निकलकर फार्म हाउस पर चला गया। वह अक्सर फार्म हाउस पर रुक जाता था तो परिवार वाले भी निश्चिंत थे। चिड़ैयादाह गांव में ही युवक की ससुराल है। दूसरे दिन बुधवार सुबह ससुरालिए फार्म हाउस पर उससे मिलने पहुंचे तो कमरा बंद मिला।

कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब न मिला तो अनहोनी की आशंका हुई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। ससुरालियों से सूचना मिलने पर परिवार वाले भी पहुंच गए। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर लोग भीतर घुसे तो युवक का शव कपड़े से बने फंदे से लटका मिला। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सुनगढ़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी की ओर इशारा कर गया, लेकिन परिवार वाले किसी तरह की परेशानी आदि से इनकार कर गए। ऐसे में अगर खुदकुशी की तो क्यो? इसका जवाब नहीं मिल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन शुरू कर दी है। उधर, परिवार में कोहराम मचा रहा।  मृतक के तीन माह की बेटी है। जवान बेटे की मौत से चीख पुकार मची रही।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 30 लाख की चोरी और पांच लाख की लूट का खुलासा बना चुनौती 

संबंधित समाचार