मेरठ: शैक्षिक भ्रमण के लिए दिल्ली पहुंचे विद्यार्थी, लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। शैक्षिक भ्रमण के लिए गुरुवार को मेरठ के कस्बा लावड़ स्थित चौधरी बारू सिंह विद्यालय के बच्चों को दिल्ली ले जाया गया। यहां, बच्चों ने विभिन्न जगहों पर भ्रमण करने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की और सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

दिल्ली पहुंचा बच्चों का ग्रुप
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मोहित चौधरी, प्रधानाचार्या नीरू चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को बच्चों का ग्रुप दिल्ली शैक्षिक भ्रमण लिए पहुंचा। बच्चों ने राष्ट्रीय साइंस म्यूजियम, लोटस टैंपल, अक्षरधाम टैंपल समेत अनेक स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने ग्रुप फोटो व सेल्फी लेकर इन पलों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। बच्चों ने विद्यालय के चेयरमैन डॉ. मोहित चौधरी से भ्रमण करने के दौरान स्थानों के इतिहास के बारे में जानकारी ली। जिसका, विद्यालय चेयरमैन ने जवाब देकर बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से की मुलाकात
व‌िभिन्न स्थानों का भ्रमण करने के बाद विद्यालय चेयरमैन डॉ. मोहित चौधरी बच्चों को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात कराने लेकर गए। यहां, बच्चों ने उनसे मुलाकात की। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बच्चों के साथ कुछ पल बिताए। बच्चों से कहा कि वह पढ़ाई पर ध्यान दे। शिक्षित होना बेहद जरुरी है।

कामयाबी के लिए गुरूओ का सम्मान व अच्छे अंक लाना जरुरी है। बच्चों ने उनसे सफलता के मंत्र पूछे। जिस, पर उन्होंने बच्चों को सुक्ष्म शब्दों में जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शीलू सैनी, अनुज कुमार, मोहित सिंधु, शोएब अहमद, अदीबा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार