बरेली: कृषक उत्पादक संगठन के लिए आईवीआरआई में लगा प्रशिक्षण शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान परिसर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार को कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक मण्डल, अधिशासी अधिकारियों व सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक डा. महेश चंद, विशिष्ट अतिथि डीके मिश्रा डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम सुषमा के, क्षेत्रीय प्रबंधक बड़ौदा एसके सक्सेना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जेपीएम में छात्रों को वितरित किए टेबलेट और स्मार्टफोन

संयुक्त निदेशक डॉ. महेश चंद्र ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठनों की संख्या व सक्रियता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के कृषक उत्पादक संगठनों की सफलताओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के डीडीएम डीके मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण निश्चित रूप से कृषक उत्पादक संगठनों को अपने उद्देश्यों में सफलता की ओर ले जाएगा। केवीके अध्यक्ष डा. बृजपाल सिंह ने बताया कि बरेली एवं पाठ्यक्रम निदेशक व प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक उत्पादक संगठन के गठन, उसके घटक सदस्यों कि भूमिका तथा जिम्मेदारियां, कृषक उत्पादक संगठन का प्रबंधन, बैंक से संबंध तथा लेनदेन, लेखों का रख-रखाव, ऑडिट, विभिन्न व्यावसायिक कार्य योजनाएं बनाना, उनका क्रियान्वयन, जोखिम प्रबंधन, कृषि- उद्यान -मतस्य पालन एवं पशु पालन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाएं तथा टीम के रूप में कार्य करना आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। जैविक कृषि एवं सफल कृषि उद्यमियों के साथ भी चर्चा आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: जन-जन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए डाकघर सदैव तत्पर

 

संबंधित समाचार