बरेली: जमीन दिखाकर कराया इकरारनामा, 17.70 लाख रुपये हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। ठगों ने दूसरे की जमीन दिखाकर इकरारनामा करा लिया। उसके बाद 17.70 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आईजी के आदेश पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी के जगतपुर के निवासी यावर खां ने पुलिस को बताया कि एक जमीन खरीदने के दौरान उनकी पहचान फरीदपुर के सरकड़ा निवासी मुस्तकीम से हुई थी। मुस्तकीम ने अपने साथी विहारमान नगला निवासी मौजम खां की जमीन बिक्री के लिए बताई थी। 

ये भी पढ़ें- बरेली: कृषक उत्पादक संगठन के लिए आईवीआरआई में लगा प्रशिक्षण शिविर

उन्होंने जमीन देखी और इसके बाद मौजम खां समेत उड़ला जागीर निवासी रज्जन खां, सुख्तियार खां, नत्थू खां और अनवार खां की खतौनी और आधार कार्ड दिखाए। इसके बाद जमीन का सौदा 32 लाख में तय हुआ और 17.70 लाख रुपये देकर इकरारनामा करा लिया गया। जब पीड़ित खेत पर पहुंचे तो पता चला कि वह जमीन किसी और की है। धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को उन्हें बेच दिया गया है। यावर ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज कर रकम देने से मना कर दिया। आईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जेपीएम में छात्रों को वितरित किए टेबलेट और स्मार्टफोन

 

संबंधित समाचार