बांदा: घर में सो युवती की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने घर में सो रही एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हरदौली गांव में 20 वर्षीया युवती भोला देवी की अज्ञात लोगों ने रात उस समय उसका गला रेत कर हत्या कर दी जब वह घर में सो रही थी।
सुबह युवती का रक्तरंजित शव मिला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य एकत्र किये हैं। घटना के पर्दाफाश के लिये कई टीमें लगाई गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही शुरू की गई। घटना का अनावरण शीघ्र होगा।
यह भी पढ़ें;-गौतम बुद्ध नगर: मुठभेड़ में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, देसी तमंचा, कारतूस और चोरी की कार बरामद
