Kanpur Fire : फजलगंज में साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर तीन मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur Fire कानपुर में जलने से तीन मजदूरों की मौत।

Kanpur Fire कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए है। पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur Fire फजलगंज में साइकिल की गद्दी, पैडल और अन्य कलपुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के आग लग गई, जिसमें झुलसकर तीन की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन घायल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है, उन्हें हैलट अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। यह हादसा शार्ट सर्किट से हुआ है।

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी। हादसे के समय 11 मजदूर अंदर फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और फायर कर्मियों ने बाहर निकाला।

Kanpur Fire

फजलगंज स्थित एसके इंडस्ट्रीज में सुबह के करीब साढ़े तीन बजे तेजी से धुआं निकला और देखते ही देखते उसने आग का रूप ले लिया। इंडस्ट्री के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग चारों ओर फैल गई। अंदर चीख पुकार मच गई। आसपास की फैक्टरियों से मजदूर बाहर निकल आये। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फैक्ट्री मालिक दीपक कटारिया भी आ गए। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने रेस्क्यू किया। हादसे में उन्नाव के 50 वर्षीय जय सिंह, सचेंडी के 40 वर्षीय नरेंद्र और शिवराजपुर के 28 वर्षीय प्रदीप की जान चली गई। गौरव और मनोज का हैलट अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

संबंधित समाचार