बहराइच: बिना कारण बताए निकाले गए रसोइये पहुंचे कलेक्ट्रेट, दर्ज किया विरोध
अमृत विचार, बहराइच। जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में तैनात रसोइया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी बिना गलती के ही विद्यालयों से रसोइयों को निकाले जाने का विरोध किया। साथ ही कई माह से लंबित भुगतान को दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना दिया। इसके बाद सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत रसोइयों की तैनाती की गई है। सभी रसोइया कम मानदेय पर काम भी कर रहे हैं। इसके बाद भी ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक द्वारा बिना गलती के ही रसोइयों को निकाला जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में सभी एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
विद्यालय से बिना गलती से निकाले जा रहे रसोईयों को पुनः तैनाती देने, संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच के बाद कार्यवाई और लंबित मानदेय भुगतान दिलाए जाने की मांग की। इसके बाद सभी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त सचिव संजू तिवारी, मंडल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, रन्नु देवी, सीता समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: काकोरी कांड के अमर शहीदों की शहादत दिवस पर नौजवान सभा निकालेगी मार्च
