अयोध्या: ग्राम पंचायत धमथुआ व बघौड़ा में विकास कार्यों का सीडीओ ने किया निरीक्षण, कहा- अनियमितता बर्दाश्त नहीं
अमृत विचार, मिल्कीपुर, अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर तहसील की अमानीगंज विकास खंड क्षेत्र के धमथुआ व बघौड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की होगी बल्कि कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को अमानीगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत बघौड़ा में मनरेगा से हो रही चक मार्ग पटाई का सीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान चकमार्ग पटाई में कम मिट्टी डाले जाने को लेकर उन्होंने खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही मनरेगा कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाने को लेकर बीडीओ को निर्देशित किया। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी धमथुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं, जहां कक्षा 3 के छात्रों से कविताएं व पहाड़ा सुना। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में बने एमडीएम की गुणवत्ता को परखा।
विद्यालय में छात्रों को खेल सामग्री न उपलब्ध कराने को लेकर अध्यापक को तत्काल खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीओ पंचायत हरेंद्र सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चंद्र प्रकाश मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कौशल विकास से बढ़ा युवाओं का हुनर :रजनी तिवारी
