कौशल विकास से बढ़ा युवाओं का हुनर :रजनी तिवारी
बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
हरदोई, अमृत विचार। सरकार ने युवाओं का हुनर आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास योजना प्रारंभ की यह बात उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने हरदोई में कौशल विकास प्रतियोगिता के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तिवारी ने कहा कि कौशल विकास योजना के लागू होने के बाद युवाओं को आशातीत सफलता मिली ।पढ़ लिखकर जो युवा बेरोजगार घूम रहे थे उनको रोजगार का अवसर मिला। सरकार ने शिक्षा से लेकर रोजगार तक के क्षेत्र में बदलाव किया। कौशल विकास इसी का उदाहरण है कौशल विकास से ही देश के युवाओं में आगे बढ़ने की इच्छा जागी है। कौशल विकास देश में छिपी हुई युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है।
यह बात उच्च शिक्षा मंत्री रजनी उन्होंने कहा कि आज सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बदलाव कर रही है जिस तरह युवाओं में कौशल विकास को लेकर उत्साह है उससे यह सिद्ध हो रहा है कि हमारे देश के युवा बहुत कुछ करना चाहते थे लेकिन उनको उचित मंच नहीं मिल रहा था। सरकार ने कौशल विकास जैसी योजना देकर युवाओं की छिपी प्रतिभा को आगे बढ़ाया है। मंत्री ने विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर यस यादव, पूर्व प्रधानाचार्य बीएल अग्निहोत्री अमितेलेश अग्निहोत्री सहित विद्यालय के समस्त प्रशिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: सेना की मध्य कमान की ओर से मनाया गया विजय दिवस
