लखनऊ: सेना की मध्य कमान की ओर से मनाया गया विजय दिवस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। विजय दिवस के उपलक्ष्य में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के वीरों को सम्मानित करने के लिए 16 दिसंबर को लखनऊ कैंट में युद्ध स्मारक स्मृतिका पर एक पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया । लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी मध्य कमान ने अन्य सेवारत सैनिकों के साथ इस पवित्र अवसर पर युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित जाबांज सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की।

यह कार्यक्रम पूरी सैन्य मर्यादा और परंपराओं के साथ मनाया गया। लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सभी उपस्थित लोगों से हमारी मातृभूमि के लिए हमारे वीर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करने और तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने का प्रयास करने का आग्रह किया।

बता दें कि 1971 का युद्ध पाकिस्तान द्वारा 3 दिसंबर 1971 को 11 भारतीय एयरबेसों पर पूर्व-खाली हवाई हमले शुरू करने के साथ शुरू हुआ था। युद्ध, पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर लड़ा गया था और 13 दिनों तक चला था। इसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: मुख्तार की सजा पर बोले ADG ,कहा -हमने बढ़ाया गवाहों का हौसला

संबंधित समाचार