PM मोदी ने की पुतिन से बात, दोहराई कूटनीति पर लौटने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आज बात की और पुन: दोहराया कि यूक्रेन एवं रूस के बीच विवाद का समाधान का एकमात्र उपाय बातचीत एवं कूटनीति है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने एससीओ शिखर सम्मेलन के साथ-साथ समरकंद में अपनी बैठक के बाद, ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की।

मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में बातचीत और कूटनीति के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि विवादों के समाधान का यही एकमात्र उपाय है। रूस के दूतावास के अनुसार श्री पुतिन ने श्री मोदी के अनुरोध पर यूक्रेन रूस युद्ध के बारे में अपने आकलन एवं विचार को साझा किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ जी-20 में भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में भी चर्चा की और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद जताई। 

संबंधित समाचार