तमिलनाडु: 6.31 करोड़ की हेरोइन जब्त, केन्याई महिला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। तमिलनाडु में सीमा शुल्क खुफिया विभाग के अधिकारी यूनिट (एआईयू) ने यहाँ अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शारजाह से आई केन्याई महिला से 902 ग्राम हेरोइन जब्त की। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6.31 करोड़ रुपये है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान से आयी केन्या की नागरिक इरुंगु मैरी मुथोनी महिला यात्री को एआईयू के अधिकारियों ने रोका और पूछताछ की।

महिला अधिकारियों ने जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 902 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसे उसने शरीर में छिपा कर रखा था। जिसकी कीमत 6.31 करोड़ रुपए बताई जाती है। अधिकारियों ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत हेरोइन को जब्त कर लिया गया है तथा केन्याई महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - CUET-UG अगले साल 21 से 31 मई के बीच, दाखिला प्रक्रिया जुलाई तक

संबंधित समाचार