रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सीडी कोर्ट में चली 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमृत विचार,रामपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खां ने फर्राशान मोहल्ले में जनसभा की थी। जहां उन्होने जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई  हो रही है। शुक्रवार को कोर्ट में सीडी चलवाकर देखी गई। साथ ही  वादी की गवाही भी हुई। अब इस मामले में 4 जनवरी को सुनवाई होना है।

गौरतलब है कि 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे। जिसमे सपा और बसपा गठबंधन का प्रत्याशी सपा नेता आजम खां को बनाया गया था। जिसमे जिले भर में उन्होने  जनसभाएं की थी। इस दौरान उन्होने एक जनसभा शाहबाद के मोहल्ला फर्राशान में की थी।

जहां उन्होने पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसमे उस समय के उड़न दल दस्ता प्रभारी महेश कुमार गुप्ता ने आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई।

जहां  जयाप्रदा पर टिप्पणी करने की सीडी  को कोर्ट में चलवाया गया। उसके बाद तत्कालीन उड़न  दस्ता प्रभारी  की मुख्य परीक्षा हो गई। अब 4 जनवरी को जिरह होना है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयाप्रदा आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में सीडी कोर्ट में चलवाई गई। इसके अलावा शहजादनगर में दर्ज हुए भड़काऊ भाषण मामले में एडीओ सहकारिता की चंद्रपाल की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 19 दिसंबर का सुनवाई होना है।

संबंधित समाचार