प्रयागराज : बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, दो बच्चों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज। हंडिया कोतवाली अन्तर्गत सैदाबाद भेस्की गांव के नजदीक स्कूल बस के पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। शोरगुल के पहुंचे  ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ के करीब जौनपुर जनपद के श्रीमती  कांति देवी जनता विद्यालय परमानपुर भर्तीपुर के बच्चों की बस शैक्षिक भ्रमण के लिए मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रही थी।

जब बस सैदाबाद के भेस्की गांव के सामने पहुंची। इसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वह असंतुलित हो गई। बस में 35 छात्राएं और 40 छात्र समेत कुल 75 बच्चे सवार थे। इस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

 

संबंधित समाचार