बहराइच: समीक्षा बैठक में बोले सूचना आयुक्त- भ्रामक सूचना देने पर होगी कार्रवाई, 30 दिन में कराएं उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बहराइच और श्रावस्ती के अधिकारियों की समीक्षा बैठक सूचना आयुक्त की अध्यक्षता में हुई। अधिकारियों को संबोधित करते हुए सूचना आयुक्त ने कहा कि यदि किसी ने आरटीआई कार्यकर्ता को भ्रामक सूचना दी तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह ने जनपद बहराइच व श्रावस्ती के जन सूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों व पटल सहायकों को निर्देश दिया कि 30 दिवस के समय को सभी ध्यान देकर सूचना उपलब्ध कराएं। का सम्मान करें।

आयुक्त  ने कहा कि यदि किसी प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में आप द्वारा सूचना नहीं दी जा रही है तो आवेदनकर्ता को 30 दिवस के अन्दर सूचना न देने के कारणों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि जन सूचना अधिकारी, सहायक जन सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी तथा सूचना बनाने वाले पटल सहायकों को एक साथ मंच पर बैठा कर यह बताना है कि वांछित सूचनाएं समय से दी जाएं।

आयुक्त ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि प्रत्येक जन सूचना अधिकारी अपने कार्यालय में एक पंजिका रखें, जिसमें जनसूचना आवेदन पत्रों की प्राप्ति व निस्तारण से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण क्रमवार व तिथिवार अंकित किया जाए। उन्होंने जन सूचना अधिकारियों व प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपने पदेन उत्तरदायित्वों के साथ-साथ जन सूचना अधिकारी के वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन भी 30 दिवस के भीतर अवश्य करें।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आभार व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरटीआई अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करायें। बैठक से पूर्व सूचना आयुक्त ने डीएम, एसपी प्रशान्त वर्मा, सीडीओ कविता मीना, एडीएम बहराइच मनोज व श्रावस्ती के डी.पी. सिंह, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य अधिकारियों के साथ आरटीआई पर उकेरी गयी सुन्दर रंगोली का भी अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें:-समयबद्ध हो शिकायतों का निस्तारण :जिलाधिकारी

संबंधित समाचार