कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, बोले- अखिलेश यादव जैसे लोग शाहरुख खान को देते हैं संरक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, वाराणसी। जिले का दौरा करने पहुंचे कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की मूवी पठान का विरोध करते हुए कहा कि शाहरुख खान जैसे लोग एक एजेंड पर काम करते है। उनकी फिल्म पठान का एजेंडा उजागर हो रहा है।

बता दें कि सुब्रत पाठक वाराणसी में अखिल भारतीय विद्वत परिषद के सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा कि वोट बैंक के लिए अखिलेश यादव जैसे लोग शाहरुख खान को संरक्षण देते हैं। हिंदू संगठनों के विरोध से सपा खेमे में हड़कम्प मचा है।

उन्होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर कहा कि पाकिस्तान एक समाप्त होता देश है। पूरी दुनिया आज पाकिस्तान को घेर रही है। पाकिस्तान की हकीकत उजागर हो गई है। कहा कि पीएम मोदी के लिए कोई भी टिप्पणी देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव में सभी लोगों को भाजपा से टिकट के लिए आवेदन करने का अधिकार : कौशल

संबंधित समाचार