लखनऊ की शगुन राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या के अभिनव, अयान व अंशिका, लक्ष्मी अंतिम चार में

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदेश खेल निदेशालय व उप्र बैडमिंटन संघ के समन्वय से यहां  डाभासेमर के  डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले हुआ। सेमीफाइनल में लखनऊ की शगुन गुप्ता ने जीत दर्ज कर खिताबी दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया।

राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका एकल वर्ग में पहला सेमीफाइनल अयोध्या की लक्ष्मी व लखनऊ की शगुन गुप्ता के बीच खेला गया। इसमें शगुन ने 21-7, 21-19 से लक्ष्मी को 2-0 से पराजित कर खिताबी दौर में प्रवेश किया। बालिका युगल के पहले क्वार्टर मुकाबले में अयोध्या की अंशिका व लक्ष्मी ने प्रयागराज की पालक व आकांक्षा को 30-24 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान बनाया। बालक एकल क्वार्टर फाइनल में अयोध्या के विपरांश सिंह ने लखनऊ के रुद्र प्रताप सिंह को 30-13 से हटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

युगल क्वार्टर फाइनल में अयोध्या के अभिनव अयान ने आगरा के सुभाष व सुमित को 30-24 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित कर लिया।  इस अवसर पर आरएसओ चंचल मिश्रा, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनूप दुबे, उपक्रीड़ा अधिकारी मो. इरफान, नाज़िया बानो सहित प्रशिक्षक, खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

 यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 34 पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले, देखे गए 1691 मरीज

संबंधित समाचार