अयोध्या : मुख्य आरक्षी बनने पर डीआईजी ने वर्दी में लगाया फीता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। जिले के 11 आरक्षियों के मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत होने पर सोमवार को यहां डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यालय में प्रोन्नत कर्मियों की वर्दी पर फीती लगाई।

उन्होंने समाज के प्रति दायित्व और कर्त्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अब जिम्मेदारी बढ़ गई है, इसलिए कार्य के प्रति और गंभीर होने की आवश्यकता है।

आरक्षी से मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत पाने वालों में सुरेश सिंह, नारायण सिंह, प्रशांत चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश पाण्डेय, अनूप सिंह, प्रशांत सिंह, दिवाकर सिंह, मो. कासिम अंसारी, पवन सिंह, सुनील यादव, मुमताज व प्रशांत सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : परिजनों की डांट पर किशोर ने पीया डीजल, जिला अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार